विविध

*●सम्बलपुर में मारो मण्डल अध्यक्ष द्वारा शराब के नशे मे स्कुल में घुसकर की बदतमीजी एवं मारपीट पर पुलिस चौकी मे एफआईआर दर्ज*

 

 

*●विवादित तथाकथित नेता को पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी के बाद शिक्षाकर्मियों से पंगा लेना पड़ा भारी*

 

*●कैबिनेट मंत्री एवं नवागढ़ विधायक दयालदास की छवि बिगाड़ने की कोशिश पर विवादित नेता के खिलाफ़ आमजनमानस में आक्रोश●*

 

*■बेमेतरा/सम्बलपुर:-* नवागढ़ पुलिस थाना अधीनस्थ नवीन सम्बलपुर चौकी से एक बड़ा ही गम्भीर मामला सामने आ रहा है जहाँ पर शराब के नशे में धुत एक स्थानीय नेता ने बकायदा मुख्यालय के स्कूल में ही घुसकर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहारपूर्वक धमकाते हुए मारपीट की कथित घटना को अंजाम दिए जाने पर डरे-सहमे एवं भयभीत स्कूल प्रशासक व स्टॉफ द्वारा सम्बलपुर पुलिस चौकी कार्यालय में शिकायत कर कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। यह घटनाक्रम कल 30 अगस्त को दोपहर की बताई जा रही है। शिकायत पत्र के मुताबिक सम्बलपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कल पढ़ाई के बीच ही सत्तापक्ष का स्थानीय नेता परसराम वर्मा स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट किया। इस दौरान वह मदिरापान के आगोश में ऐसे अजीबोगरीब हरकत को अंजाम देते हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धमकाते हुए कहा कि तुम लोग मेरे पावर को नही जानते, मैं तुम लोग की नौकरी खा जाऊंगा! नही जानते मैं इस स्कुल का अध्यक्ष हूँ। चाहूँ तो तुमलोग का जीना हराम कर सकता हूँ। स्थानीय नेता के इस अजीबोगरीब रवैये एवं बर्ताव डरे-सहमे शिक्षको ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस चौकी में कर दी है जिसके बाद एफआईआर की कार्यवाही कर दी गयी है। जबकि यह घटना स्थानीय स्तर पर काफी सुर्खियों में भी है।क्षेत्र के लोगों की माने तो आरोपी स्थानीय नेता सत्तापक्ष से होने के कारण सवाल उठना लाजिमी है, जो उनके राजनीतिक रसूख की आड़ में ऐसे विचित्र कारनामो को अंजाम देकर कही-न-कही स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल की छवि खराब करने का कार्य कर रहे है ऐसे लोगों पर पार्टी को भी कार्यवाही करनी चाहिए। हालाँकि अभीतक इस बहुचर्चित घटनाक्रम पर विपक्ष के नेताओ की कोई खास प्रतिक्रिया नही आई है, जो बड़ा ही गम्भीर बात है। इस सम्बंध में नवागढ़ बीईओ लोकनाथ बांधे से संपर्क की गई जिस पर उन्होंने घटना की जानकारी मिलने की बात लहि है।वही शिकायत पत्र के आधार पर आरोपी स्थानीय नेता से संपर्क नही हो पाने पर उनका पक्ष नही मिल पाया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button