विविध
*●हरदी गाँव मे स्व.चोवाराम वर्मा की स्मृति पर स्कूल में हुआ न्यौता भोज का आयोजन●*
*बेमेतरा/भिंभौरी:-* छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के दिवंगत केंद्रीय अध्यक्ष- स्व.चोवाराम वर्मा की स्मृति में धमधाराज के ग्राम हरदी (भिंभौरी) में बुधवार को न्यौता भोज का आयोजन नीलकंठ वर्मा एवं सीमा वर्मा के संयोजन मे किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, उच्च माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं सहित तीनों स्कूल के समस्त स्टॉफगण के साथ ही धमधाराज के राजप्रधान चंद्रशेखर परगनिहा, ग्राम हरदी के वरिष्ठ नागरिक- भूलूराम वर्मा, भूवन वर्मा, सालिकराम वर्मा, दुर्गा प्रसाद टिकरिहा, शिवा चंद्रवंशी, कमलेश कुमार वर्मा, राहुल टिकरिहा, शाला समिति के अध्यक्ष-उधव पाल, प्रवीण वर्मा, दीपक गुप्ता आदि शामिल रहे ।