विविध

*पेंड्रीखुर्द में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों ने स्कूलों में बेल्ट-टाई एवं कॉपी-पेन का वितरण*

*कवर्धा/पंडरिया:-* कबीरधाम ज़िला अंतर्गत पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पेंड्री खुर्द में विगत बुधवार को स्थानीय राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रीखुर्द एवं पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीखुर्द के करीब 213 विद्यार्थियों को जरूरी टाई-बेल्ट व शिक्षकों की कॉपी-पेन भेंट किया गया।जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के दुष्यंत कश्यप, अरविंद कश्यप, अंकित कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, योगेश और संदीप कुमार उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेशभर में युवाओं को लेकर महत्वकांक्षी योजना के अनुरूप विभिन्न स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब का गठन कराया गया है। जिसके अंतर्गत पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अपने क्षेत्र के शैक्षणिक एवं अन्य कार्यों में भागीदारी बनाये रखने के लिए सक्रिय व प्रेरित किया जा रहा है, इसी सिलसिले में पंडरिया विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पेंड्री खुर्द में यह कार्यक्रम ला आयोजन स्थानीय राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button