*गौ वंश तस्करी रोकने विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर किया गया गहन चर्चा*
*• एसपी ने गौ सेवकों को किया सम्मानित, गौ सेवको द्वारा की जा रही कार्यो की सराहना*
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू भापुसे से गौ सेवा जीव सेवा समिति के सदस्यगण मिलकर गौ तस्करी को रोकने विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा की। एसपी बेमेतरा गौ सेवको को कहा कि गौ तस्करी के संबंध में सुचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सुचित करें व पुलिस का सहयोग करें। गौ तस्करो को पकडने के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या मारपीट जैसी कोई घटना न हो इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया। पुलिस आप सभी के सहयोग के लिए है बेमेतरा पुलिस आपकी अपनी पुलिस है आपको जब भी पुलिस का सहयोग की आवश्यकता हो तत्काल पुलिस का सहयोग ले। साथ ही एसपी बेमेतरा ने गौ सेवको द्वारा की जा रही गौ सेवा और समाज सेवा की सराहना करते हुए गौ सेवको को सम्मानित किया। इस दौरान गौ सेवा जीव सेवा समिति से गौ सेवक हरीश चौहान, समाज सेवक कुश कश्यप, लक्ष्मण साहू, ओमप्रकाश साहू, नारायण कश्यप, गोपी जायसवाल, हिमांशु निर्मलकर, आकाश कुमार साहू, चतुर सिन्हा, आशीष कुमार साहू एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।