*सिटी कोतवाली बेमेतरा में श्रीराम नवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के संबंध में समिति पदाधिकारियों की बैठक*
बेमेतरा:- जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनाक 30 मार्च 2023 को एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में दिनांक 31 मार्च 2023 को श्रीराम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा के संबंध में समिति पदाधिकारियों के साथ की बैठक । जिसमें श्रीराम नवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा की रूट, उसमें लगने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रो, साउण्ड/ डीजे एवं अस्त्र-शस्त्र वर्जित होने, स्वयं का वालेटिंयर रखने जिससे यातायात व्यवस्था बना रहे तथा नियमानुसार डीजे बजाने के संबंध में चर्चा कर आपसी भाई चारा के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने अपील की गई। उक्त बैठक में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक राकेश साहू, सर्व हिन्दू समाज जि. अ. शत्रुहन सिंह साहू, राजा पांडेय, विजय सिन्हा, मोन्टी साहू, सुनील खिलयानी एवं अन्य समिति पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।