विविध
*खनिज विभाग मे वाहन किराये पर देने आवेदन आमंत्रित*
बेमेतरा:- कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा बेमेतरा के शासकीय कार्यों में उपयोग हेतु वर्ष 2024-25 के अंतर्गत एक नग वाहन स्कारपियो व बोलेरो किराये पर लिया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक पंजीकृत इकाइयों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सीलबंद कर 9 जनवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके लिए कार्यालय से रुपये 200 रूपये प्रपत्र मूल्य कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा के शासकीय मद में चालान के माध्यम से जमा कर चालान प्रति कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट bemetara.gov.in पर भी पढ़ी जा सकेंगी।