विविध
*नगर के स्कूली बच्चो द्वारा नगर में निकाला गया आम मतदाता जागरूकता अभियान की रैली■*
*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर में स्थानीय स्वामी आत्मानन्द विद्यालय एवं बालक व बालिका हाईस्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नगर में आम मतदाता जागरूकता को लेकर रैली अभियान निकाला गया। जिसमे यह जागरूकता जुलूस सीएमओ-आरसी तिवारी के मार्गदर्शन में इस स्टैंड से होकर मुख्य मार्ग होते हुए भ्रमण किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं शासकीय हाईस्कूल की छात्र-छात्राएं, शिक्षकों एवं महिला समूह एवं नगर पंचायत कर्मचारी, बिसनाथ ठाकुर-उप अभियंता, आबिद मोहम्मद कुरैशी, उमेंद्र धुर्वे, मनोज चौबे, अर्जुन गुप्ता,विजय कुमार उपस्थित थे।