*गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया, जो आज भी सार्थक है योगेश तिवारी*
बेमेतरा:- क्षेत्र के ग्राम गुनरबोड में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में भाजपा नेता योगेश तिवारी बतौर अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम भाजपा नेता ने गुरुगद्दी व जैतखंभ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। बाबा जी का संदेश है की मनखे-मनखे एक समान इससे बढक़र दूसरा कोई संदेश नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के मानवता और भाईचारे का संदेश दिया है जो आज भी सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा के सत्य के रास्ते में चलने का संदेश दिया है। जैतखाम में सफेद ध्वजा शांति भाईचारे का प्रतीक है।गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समुदाय की स्थापना सतनाम के सिद्धांत पर की, जिसका अर्थ हैं सत्य और समानता। कार्यक्रम में चितेंद्र वर्मा सरपंच, गंगाधर बंजारे, कलीराम बंजारे, देवचरण मांडले, हरिचंद्र धृतलहरें, परदेशी सोनवानी, गोपाल सोनवानी, विष्णु धृतलहरे, बालकदास बघेल, मीनाराम साहू, सजन कोसले एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।