*सण्डी स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन*
*बैठक में पालकों से तिमाही परीक्षा पर चर्चा*
*बेरला-* पालक शिक्षक मेगा बैठक ग्राम सण्डी में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजन किया गया । पालकों से तिमाही परीक्षा के परिणाम से अवगत कराया गया। उत्कृष्ट अंक पाने वाले बच्चों के पालकों को बधाई दी गयी। पालकों को अपार आई डी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
पलकों को दीक्षा एप, जादूई पिटारा का मोबाईल में कैसे उपयोग करे, जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ पालकों से अपील किया गया की बच्चों के लिए घर मे पढाई का एक कोना सुनिश्चित करे। पढ़ने का वातावरण बनाये। विद्यालय से घर आने के बाद बच्चों से पूछे की आपने आज स्कूल में क्या सीखा। होम वर्क के बारे में जानकारी प्राप्त करे। *शिक्षक ओमनारायण साहू* ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पालकों से सुझाव भी लिए।
पालक शिक्षक मेगा बैठक में पालक समुदाय से सेवाराम साहू, जीवन राम मिर्झा, होरीलाल साहू, अंगद साहू, तोरण साहू, मनोज साहू, शरद साहू, ईश्वरी साहू, बंकट निषाद, सुनीता साहू, शिक्षक समुदाय से प्रधान पाठक पी डी महिलांग, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षक लोकेश साहू, ओमनारायण साहू, मनीषा देवांगन, नीलेश वर्मा, फिरोज कुमार जोशी उपस्थित रहे।