विविध

*गांव के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौप परेशानियों से कराया अवगत*

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोरला में नाले को कब्जा मुक्त करने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में गांव के किसानों ने बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को ज्ञापन सौपा। यहां किसानों ने कलेक्टर को खेतों में पानी भरने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने कलेक्टर को बताया कि भू-माफिया के खिलाफ कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भू-माफिया के द्वारा नाले पर अवैध कब्जे से गांव के किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्र के तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत के बावजूद आज तक भू-माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भू-माफिया के द्वारा नाले में कब्जा करने के कारण खेतों में 5 से 6 फीट पानी भरने से फसल चौपट हो रही है। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद कोई अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है।

 

*नाले पर कब्जा, किसानों के खेतों में भर रहा पानी*

 

किसानों ने बताया कि बन्दोबस्त सन् 1983-84 में त्रुटि करके उक्त जमीन को दूसरे किसानों के नाम से दर्ज कर दिया गया। जिस खसरा नंबर में उक्त जमीन को त्रुटि कर चढ़ाया गया। उस जमीन का बिक्री 2 से 3 बार हो गया है। पहले के किसानों द्वारा नाले रूप में छोड़कर ही खेत को ही काबिज किया जाता रहा है। वर्तमान में बेरला निवासी भू-माफिया ने लगभग 500 मीटर लंबा नाले को खरीदा है, जो कि सोरला सरहद में है। यहां नाले पर कब्जा करने के कारण खेतों में पानी भरा है, जिससे फसल नुकसान हो रहा है। इसलिए क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है।

*गांव के प्रभावित किसानों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन*

 

इस दौरान रूपेश साहू, रामचंद साहू, मिश्री लाल, हेमकुमार, खुमारा प्रसाद शर्मा, दूसहराम, किसुनराम रामकुमार साहू, गयाराम, खिलेश्वर साहू, रिवेश साहू वीरेंद्र साहू, मुकेश कुमार, गणेश, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा, मनोज पटेल, शिवम दीवान, तुषार राजपूत, मनोज बंजारे, केशलाल साहू, राजेश साहू, मनोज यदू, मुकेश कुमार साहू, टाकेश्वर, टेकू यदु, लोचन साहू, पवन साहू, माखन साहू, धनेशराम साहू, रितेश साहू, रामानद मरकाम, संतोष, मनीष ठाकुर, अर्जुन निर्मलकर, रामचन्द  साहू, रामस्वरूप, डिकेंद्र, हेमंत साहू समेत अन्य प्रभावित किसान उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button