विविध

*पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार एवं सावन पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक*

*(पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनाने की गई अपील)* 

 

बेमेतरा:- जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 जून 2023 दिन बुधवार को पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार एवं सावन पर्व को लेकर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह (भा.प्र.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल (रा.पु.से.) की अध्यक्षता में समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। एसडीएम एवं एएसपी ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है, जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। बैठक में समाज प्रमुख के द्वारा बताया गया कि बाजार पारा मस्जिद से प्रातः 8 बजे जुलूस निकालकर सिग्नल चौक होते हुए मोहभट्ठा रोड ईदगाह जाएंगें, जहां नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद जय स्तंभ चौक होते हुए जुलूस बाजार पारा मस्जिद आयेगी। सावन पर्व में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई तथा लोगों से यह अपील किया गया है कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार एवं सावन का पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनायें एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।

 

इस बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, प्रशिक्षु डीएसपी बृजकिशोर यादव, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं जिला बेमेतरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैय्यद कौसर अली, सय्यद गुलजार अली, समीर सरीफ वाहीद रवानी, जहीर खान, सरफराज नियाजी अध्यक्ष मुसलिम समाज रांका सहित मुस्लिम समाज एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button