*खम्हरिया एम स्कूल प्रांगण में सीमेंटीकरण प्रारंभ के लिए जनपद अध्यक्ष प्रीतम सिंह चंन्देल ने किया भूमिपूजन*
बेरला:-जनपद पंचायत बेरला के निकटवर्तीय आने वाले ग्राम पंचायत खम्हरिया एम के शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में सीमेंटीकरण के लिए बेरला जनपद अध्यक्ष ने भूमिपूजन किया। बता दें कि स्कूल में काफी समय से स्कूल प्रांगण की सीमेंटीकरण की मांग किया जा रहा था। इस समस्या को जनपद सदस्य अमरीका साहू ने संज्ञान में लिया गया। इस तन्मयता के साथ बेरला जनपद अध्यक्ष प्रीतम सिंह चंदेल बहुप्रतीक्षित मांग देखते हुए जल्द समाधान कर गौण खनिज जनपद स्तर से प्राथमिक स्कूल प्रांगण में सीमेंटीकरण के लिए भूमिपूजन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य अमरीका साहू, लीलाराम साहू ग्राम पंचायत सरपंच दिलहरण साहू, उपसरपंच सुखचंद साहू, पंच सितु साहू, व्यशा साहू, बिसंभर साहू, राजू सेन, पेखन साहू, गगन साहू, तिलक साहू, बलराम निषाद, रोहित साहू, गोपी निषाद, पप्पू साहू, सत्ता विश्वकर्मा, घना यादव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष बेरला एवं सदस्य का आभार जताया।