विविध

*विधायक ईश्वर साहू 5 यात्री प्रतीक्षालय व 1 प्रार्थना सेड निर्माण का किया भूमिपुजन*

 

 

साजा:- साजा विधायक ईश्वर साहू अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाता महाविद्यालय चौक, पिपरिया चौक, बिरनपुर चौक, गातापार चौक, गाड़ाडीह चौक में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में 10-10 के लाख की लागत राशि से बनने वाले पांच यात्री प्रतीक्षालय विधिवत नारियल तोड़कर पूजा अर्चना क़र भूमि पूजन किया। इसके साथ ही प्राथमिक शाला बिरनपुर में प्रार्थना सभा सेड का भी भूमि पूजम क़र छात्र-छात्राओं को क्षेत्रवासियों को सौगात दिया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि जब भी किसी नई भूमि पर किसी तरह का निर्माण कार्य शुरू किया जाता है तो उससे पहले भूमि की पूजा की जाती है। क्योंकि भूमि को समस्त जगत की जननी, जगत का पालक माना जाता है। हिंदू धर्म में धरती को मां का दर्जा भी दिया गया है। भूमिपूजन करवाने से निर्माण कार्य सुचारू ढंग से पूरा होता है। विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में विकास कार्य कराया जा रहा है। जिससे गांव की गलियां, सड़क, भवन, पुल-पुलिया, स्कुल, आगनबाड़ी जैसे विभिन्न निर्माण कार्य होने से उचित सुविधा क्षेत्रवासियों को मिल रही है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, यहां के बुनियादी समस्याओं का निदान करना पहली प्राथमिकता है। इस दौरान जिला पंचायत सभापति गोविंद पटेल, बल्लू साहू, मंडल अध्यक्ष रोहित राजपूत, महामंत्री, बुलाक साहू, उपाध्यक्ष, लेखपाल यदु, उत्तम जंघेल, हनुमंत साहू, लुकराम साहू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थीगण, ग्राम वासी, क्षेत्रवासी भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button