विविध

*●अम्बागढ़ चौकी के भगवान टोला गाँव के स्कूल में “सुघ्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन●* 

 

रिपोर्टर:-◆मुदस्सर मोहम्मद

■मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी:- ज़िला पुलिस अधीक्षिका रत्ना सिंह(आईपीएस) के निर्देशन एवं एएसपी-विवेक शुक्ला, एसडीओपी अम्बागढ़ चौकी-अर्जुन कुर्रे व कार्यालय डीएसपी- कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवानटोला के शासकीय मिडिल स्कूल में शिक्षकों कि उपस्थिति में छात्र एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध में उनके कानूनी अधिकार महत्वपूर्ण अभियान अभिव्यक्ति एप, घरेलू हिंसा, बाल विवाह साइबर क्राइम, पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी, गुड टच बेड टच सेल्फ डिफेंस,स्वास्थ्य संबंधित शिक्षा के प्रति जागरूक कराया गया अभिव्यक्ति एप के संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया एवं नशीली पदार्थ का सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया एवं नशा पत्ती न करने कि समझाइश दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया इस अभियान में शासकीय स्कूल के प्राचार्य- एसएस.पोसाय, केके.छेदैया, बीआर. देवांगन तथा महिला प्रकोष्ठ आईयूसीएडब्लू व थाना मोहला स्टॉफ उपस्थित रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button