*स्वविवेक से अपने कार्यक्षेत्र का निर्धारण कर, लक्ष्य तय करना चाहिए :- योगेश तिवारी*
बेमेतरा:- प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, प्रभु स्मृति भवन बेमेतरा में समर कैंप आयोजित हुआ। समर कैंप की थीम हम होंगे कामयाब रखी गई थी। कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उपस्थित बच्चों को उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा दैनिक जीवन में मोबाइल के कम से कम उपयोग का आहवान किया। स्वविवेक से अपने कार्यक्षेत्र का निर्धारण, जो मन में हो वही कार्य अपने प्रगति के लिए करना चाहिए। किसी के दबाव में आकर कोई भी गलत निर्णय लेने से बचना चाहिए। अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए, माता-पिता ही धरती पर साक्षात ईश्वर है। समर कैंप के माध्यम से शिक्षक बच्चों में कल्पना शीलता, आत्मविश्वास, तार्किक सोच, सृजनशीलता, अभिव्यक्ति जैसे कौशल बालगीत, मौखिक भाषा विकास व एकाग्रता विकसित करने वाले खेल, चित्रकारी, कागज व मिट्टी के खिलौने बनाना, कहानी निर्माण, रचनात्मक लेखन जैसे रोचक गतिविधियों के माध्यम से समृद्ध करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में अधिवक्ता बलराम साहू, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, डीएस साहू, छन्नु गुप्ता, शशी दीदी प्रजापति ब्रह्मा कुमारी आश्रम बेमेतरा उपस्थित थे।