*परिक्षेत्रीय एवं क्षेत्रीय साहू समाज द्वारा अयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू*
*10 लाख 40 हजार रूपये के सीसी रोड़ निर्माण का किया भूमि पूजन साथ ही कर्मा भवन निर्माण का भी घोषणा किया*
बेमेतरा :- परिक्षेत्रीय एवं क्षेत्रीय साहू समाज द्वारा ग्राम जेवरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू शामिल हुए ll कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ll तत्पश्चात साहू समाज एवं सर्व समाज के वरिष्ठ नागरिकों का श्रीफल एवं साल भेंटकर विधायक दीपेश साहू के हाथों सम्मान किया गया ll
10 लाख 40 हजार रूपये के सीसी रोड़ निर्माण का किया भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपेश साहू जनता की सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए समृद्धि बेमेतरा की उदेश्य और आज ग्रामवासियो की मांग को पूरा करते हुए आनंद किराना दुकान से उत्तरा दिवाकर के घर तक 200 मीटर सीसी रोड़ 5 लाख 20 हजार रुपए,बाजार चौक से रेवा साहू के घर तक 200 मीटर 5 लाख 20 हजार रूपये के सीसी निर्माण का भूमि पूजन क़र ग्रामवासियो को बधाई दी l इस प्रकार कुल मिलाकर 10 लाख 40 हजार के विकाश कार्यों का भूमि पूजन किया ll इस दौरान समाजनों के मांग पर 20 लाख रूपये के कर्मा भवन की घोषणा भी किया ll
प्रधानमंत्री आवास के लिए छूटे लोगों को मिलेगा जल्द लाभ
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चाहे जो भी स्थिति रहा हो ll अपने पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाई और विष्णुदेव साय जी पर भरोसा जताया ll छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए महिलाओं की खाते में ₹1000 पहुंच रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय की नेतृत्व वाली सरकार में हम विकाश कार्य से कोई कमी आने नहीं देंगे l प्रधानमंत्री आवास के लिए जिनका भी नाम छूटा होगा उन्हें इनका लाभ जल्द मिलेगा ll हमारे किसान भाइयों को 3100 रुपए की भाव की दर से धान खरीदी जा रही है जिससे किसानों के चेहरे में स्पष्ट खुशी झलक रही है l उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को सलेंडर गैस प्रदान किया जा रहा है ll कच्चा आवास को ध्यान में रखते हुए गरीब किसान भाइयों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जा रहा है ll किसान सम्मान निधि के तहत साल 6 हजार किसान भाइयों को केंद्र सरकार द्वारा सीधे उनके खाते में ट्रांसफ़र किया जाने है जिससे 4किसान खेती बाड़ी के दिनो में उनका उपयोग कर जरूरत के चीजों को पूरा कर रहे है इस प्रकार मोदी के गारंटी के किए गए वादों को डबल इंजन की सरकार के साय साय छत्तीसगढ़ में विकाश की बौछार हो रही है l
इस दौरान झूमुख साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ,लाल सिंह साहू ,गिरधारी साहू ,टीकाराम साहू ,कोमल साहू, हेमकुमार साहू ,संचालक जितेंद्र साहू , डोमन साहू, पंचराम डंडे सरपंच ,योगेश साहू उपसरपंच ,वेद प्रकाश साहू, राम सिंह साहू , दुलेश्वर साहू ,मुक्तानंद साहू, नेतराम साहू ,फल्गु साहू ,माधव दास ,मोहित साहू , झम्मनपुरी गोस्वामी ,उत्तम कुमार, कुबेर ,लक्ष्मी साहू ,पुष्पा साहू ,मोहित साहू ,अशोक साहू, आनंद साहू एवं समस्त समाज के वरिष्ठ सामाजिक बंधु साहू समाज के पदाधिकारी ग्रामवासी उपस्थित रहे l