*डीईओ के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक मिले नदारद, एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश*
बेमेतरा:- जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरविन्द मिश्रा आज सोमवार को विकासखण्ड बेरला के शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा आनंदगांव, शासकीय उ.मा.वि. खुड़मुड़ी एवं शासकीय उ.मा.वि. खुड़मुड़ा का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा एवं आनंदगांव के बच्चों में कक्षानुरूप दक्षता की स्थिति तथा बच्चों में उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षता लाने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में चर्चा की गई। शासकीय उ.मा.वि. खुड़मुड़ा में पाठ्यक्रम की पूर्णता तथा आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई। डी.ई.ओ. अरविंद मिश्रा ने इन स्कूलों के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को परीक्षोपयोगी पाठ्यवस्तु पर केन्द्रित तैयारी कराई जावे। छात्रों के कठिनाईयों के समाधान हेतु भी विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षकों से मार्गदर्शन की उचित व्यवस्था की जावे।
जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान शासकीय उ.मा.वि. खुड़मुड़ा के मंजूलता वर्मा व्याख्याता एल.बी., एस. चन्द्राकर व्या.एल.बी., आर. सिरमौर व्या.एल.बी., एस.तिवारी व्या.एल.बी. एवं नूतन चौहान सहा.ग्रेड-3 निर्धारित विद्यालयीन समय पर विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। शासकीय उ.मा.वि. खुड़मुड़ी से नरोत्तम लाल निषाद व्या.एल.बी., दिनेश कुमार मंडावी व्या.एल.बी., संगीता चंद्रवंशी व्या.एल.बी. नम्रता दामके व्या.एल.बी., ज्योति टिकरिहा व्या.एल.बी., भारती नेताम व्या.एल.बी., मोहम्मद जावेद व्यायाम शिक्षक, तुलेन्द्र कुमार वर्मा ग्रंथपाल बिना पूर्व सूचना के निर्धारित विद्यालयीन समय पर विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। बिना सूचना के निर्धारित विद्यालयीन समय पर विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों/कर्मचारियों का 13 फरवरी 2023 का वेतन रोके जाने के निर्देश संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को दिया गया।