*ग्राम उफरा में किया गया कम्बल वितरण*
*भिंभौरी/बेमेतरा* :- नर सेवा ही नारायण सेवा है उक्त सुवाक्य को मानव जीवन में चरितार्थ करते हुए पहल सामाजिक संस्था ग्राम भिंभौरी जो कि विगत पांच वर्षों से भिंभौरी क्षेत्र के अंतर्गत प्रति वर्ष आसपास के दो गाँवों का चयन कर वहाँ के बुजुर्गों को कम्बल भेंट कर सम्मानित करती है | इस वर्ष चयनित दो गावों में से पहला गाँव कंडरका रहा जहाँ 29 बुजुर्गों को मंच पर कम्बल वितरण कर उन्हें सम्मान प्रदान किया गया जबकि दूसरा गाँव उफरा रहा जहाँ बीते शनिवार को 28 बुजर्गों को बढ़ते ठण्ड के अवसर पर कम्बल भेंट कर सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में श्री सुखदेव वर्मा,श्री जिधनलाल परगनिहा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत उफरा, रामखिलावन परगनिहा सरपंच ग्राम पंचायत उफरा जनपद सदस्य हर्षलता चन्द्रहास वर्मा,आशा ध्रुव,श्रीमती चमेली परगनिहा, श्रीमती गंगाबाई परगनिहा नंदकुमार माढ़रिया,अश्वनी वर्मा और शत्रुहन लाल वर्मा, कमलेश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा खींवराज धीवर,आदि उपस्थित रहे ।