*भरदा के हाईस्कूल में गणित मेला का आयोजन, बच्चों ने 40 से अधिक मॉडल बनाकर दिखाया अपना हुनर*
*उत्कृष्ट मॉडल के लिए छात्रों को शिक्षक द्वारा पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*
*बेरला:-* बेरला तहसील अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भरदा में बस्ता विहीन दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तरीय गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसमें गणित के जोड़ना, घटाना, गुणा ,भाग से लेकर हाई स्कूल स्तर की गणितीय अवधारणा पर आधारित 40 से अधिक मॉडल छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए।छात्रों ने इसके माध्यम से गणित शिक्षक के मार्गदर्शन में गणितीय अवधारणाओं पर मॉडल बनाना और प्रस्तुतिकरण करना सीखा । गांव के मिडिल स्कूल और हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी शामिल होकर मेला का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार परगनिहा ने छात्रों के इस प्रयास की प्रशंसा की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं । हमें बच्चों को अधिक से अधिक गतिविधि और रचनात्मक कार्यक्रम से जोड़ते हुए सीखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता विकेश कुमार यादव ने बताया कि गणित मेला की तैयारी विगत एक माह से की जा रही थी । इस गणित मेला का उद्देश्य गणितीय अवधारणा को सरल ढंग से समझने योग्य मॉडल निर्माण करने छात्रों में दक्षता और आपसी समन्वय और सहयोग की भावना का विकास करना था । इस आयोजन की खास बात यह रही की ग्राम भरदा में पहली बार होने वाले आयोजन में सभी स्तर के छात्रों ने बड़ी उत्साह पूर्वक भाग लिया।संस्था की व्याख्याता राखी वैष्णव और अंजली वर्मा ने निर्णायक के रूप में प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रथम 10 उत्कृष्ट मॉडल का चिन्हांकन किया । जिसके अनुसार कोनिका ,योगेश, खुबीराम, अमन कुमार, ज्योति, डूगेश कुमार, गुलशन , कोमिन , भोजराम, कामदेव , निशा को व्याख्याता विकेश कुमार यादव की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।