*●नारायणपुर-नवागढ़ मार्ग की पीडब्ल्यूडी सड़क हुआ जर्जर, गड्ढो के साथ रोड धंसने से मुसाफिरों की बढ़ी मुसीबत●*
*बेमेतरा/सम्बलपुर:-* लोकनिर्माण विभाग बेमेतरा के नवागढ़ उपसंभाग क्षेत्र में स्थित नारायणपुर-नवागढ़ मार्ग पर ग्राम सम्बलपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क टूटकर धंसने लगी है, जो कि काफी बड़ी बात है वैसे तो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करोड़ो रूपये में इस सड़क को तैयार किया गया है किंतु निर्माण के कुछ ही वर्षो में सड़क कई जगहों पर उखड़ने लगी है जिसका ताज़ा नज़ारा इन दिनों सम्बलपुर गाँव के पास देखने को मिल जाएगी। जहां पर सड़क अपने लेवल से जमीन में धंस रही है जिसका कारण नीचे निकासी नाली होने की बात सामने आ रही है वही इस सड़क पर लगातार भारी वाहनों के गुजरने से सड़क की दुर्दशा बिगड़ चुकी है। जिस पर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ध्यान नही दिया जाता है। इस सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के टूटकर अंदर धंसने पर उसे तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए ताकि सड़क मार्ग सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित हो।