विविध

*अफसरों की मौजूदगी में छोटे लालपुर के स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम*

 

 

*■बेमेतरा/देवकर::-* नगर समीपवर्ती ग्राम छोटे लालपुर के शासकीय प्राथमिक शाला मे कल एक पेड माँ के नाम तहत संकुल समन्वयक-ऍम डी साहू, तहसीलदार साहब, पटवारी-मेघराज वर्मा, लोक ग्रामीण सेवा संभाग के उपयंत्री दिलीप निर्मल एवं शाला परिवार के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक- लिमेश गुप्ता ने बताया पेड पौधों के महत्व को हर किसी को समझना होगा और जब तक हम सब इसके महत्व को नही समझेंगे तब तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे उठाया गया कदम सार्थक नही होगा उक्त अवसर पर शिक्षक रविकांत पाल तुमन दास, शिक्षिका कलश बाई एवं शाला के सभी बच्चे उपस्थित थे

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button