विविध

*■छुईखदान के उदयपुर में महाराष्ट्र की पुलिस ने जांच के दौरान जमीन से तीन फीट खोदकर निकाली अनगिनत नोटों की खेप, स्थानीय केसीजी पुलिस की मदद से अंतर्राज्यीय चोर के कारनामों का भाण्डाफोड़, क्षेत्र का सनसनीखेज मामला■*

*दुर्ग/खैरागढ़:-* खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले के छुईखदान ब्लाक के उदयपुर में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा केसीजी पुलिस के मदद से जमीन के अंदर रखे नोटों से भरा बोरी को बरामद किया है, जानकारी के मुताबिक उदयपुर निवासी अंकलहू दास सतनामी के यहां बीते दिनों रात में महाराष्ट्र पुलिस अचानक धावा बोल दिया। पुलिस को देख ग्रामीण इकठ्ठा होना चालू हो गया। फिलहाल ग्रामीणों के मुताबिक बीते 22 मई रात को लगभग 8 बजे के आसपास पुलिस कार्यवाही को अंजाम देना शुरू कर दिए थे जो रात के 12 बज गया. खबर यह भी है कि उदयपुर निवासी अंकलहू दास सतनामी का लड़का नरेश महिलांगे महाराष्ट्र में रहता है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी की पैसे को अपने गॉव उदयपुर के घर में छुपा रखा था।

*केस सम्बंध में दो दिनों से केसीजी ज़िला में ही थी महाराष्ट्र की पुलिस टीम*

दरअसल महाराष्ट्र नागपुर में हुए चोरी की तार कही न कही उदयपुर के लड़का नरेश महिलांगे से जुड़ा हुआ था. फ़ोन डिटेल व अन्य किसी माध्यम से महाराष्ट्र पुलिस को भनक लगी की छत्तीसगढ़ के केसीजी जिला के उदयपुर में नरेश महिलांगे का घर है. फिर क्या छुईखदान पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस उदयपुर पहुंची. और जमीन खोदकर नॉट को बरामद किया। इसके पहले महाराष्ट्र पुलिस दो दिनों तक केसीजी में रहकर अन्य जानकारिया इकठ्ठा कर चोर के घर तक पहुंच गए।

*03 फीट जमीन अंदर गड़ा रखा था नोटों से भरा बोरी*

दरअसल ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस जब उदयपुर पहुंचे तो आसपास के ग्रामीणों के मौजूदगी में कार्यवाही को आगे बढ़ाया, वही पुलिस ने शक के आधार पर जमीन की खोदाई कराई तो दो बोरी में नोटों का बण्डल मिला। बोरी में भरी मात्रा में नॉट देख पुलिस भी थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए. पुलिस कार्यवाही का वीडियो फुटेज भी बनाया है. अब ये स्पष्ट नहीं हो पाया है की आखिर बोरी में रखे नोट कितनी मात्रा थी. लेकिन नॉट को देखकर ग्रामीण ये अंदाज लगा रहे है की नॉट एक करोड़ रूपये से ज्यादा थी। वही महाराष्ट्र पुलिस ने जिनके ( अंकलहू दस मानिकपुरी) घर से नोट बरामद किया है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. इतने बड़े घटना से छुईखदान ब्लॉक के उदयपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

*शातिराना अंदाज में छुपा रखा गया था स्विफ्ट कार*

जानकारी के मुताबिक अंकलहू के घर के पास एक स्विफ्ट कार भी पिछले तीन महीना से लावारिश अवश्था मे खड़ी है,अंदेशा ये भी लगाया जा रहा है। की कही नरेश ने चोरी करके गाड़ी को उदयपुर लाकर छोड़ तो नहीं दिया। बहरहाल गाड़ी कहा की है और किसकी है कोई पता नहीं है, इसकी सुचना पूर्व में ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी थी।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button