*सिंघौरी में कूड़ा पृथक्करण शेड पर लगा ताला, स्वच्छ भारत मिशन नाकामयाब हो रहे साबित*
*(नाडेप व कूड़ा पृथक्करण शेड निर्माण के बाद भी स्वच्छता के प्रति जनप्रतिनिधि जागरूक नहीं)*
बेरला:- जनपद पंचायत बेरला के निकतवर्तीय आने वाले ग्राम पंचायत सिंघौरी में कूड़ा पृथक्करण शेड पर ताला जड़ दिया गया है। वही स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम में कूड़ा पृथक्करण शेड का निर्माण किया गया है। जिसमें सूखा, गीला, अपशिष्ट, प्लास्टिक व अन्य कचरे को अलग-अलग खण्ड में रखे जा सकें। इससे गांव की गलियों व घर के कचरे एक व्यवस्थित स्थान पर रखा जाए ताकि बीमारी व गंदगी से बचा जाए। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सिंघौरी में कूड़ा पृथक्करण शेड का निर्माण हुआ है जिनका स्वीकृत वर्ष 2022-23 का है वही इनके स्वीकृत राशि 4 लाख रुपये है। यह योजना मनरेगा एवं 15वें वित्त के अनुसार निर्माण हुआ है। वही इनके कार्य एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बेमेतरा है। कूड़ा पृथक्करण शेड निर्माण को पूरे एक साल बीत जाने के बावजूद अब तक स्वच्छ भारत मिशन में ताला लटकता नजर आ रहे है। जिस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई प्रकार से ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों में सवालिया खड़ा हो रहे है। इससे ग्राम में स्वच्छता के प्रति जनप्रतिनिधि जागरूक नहीं लग रहा है और न ही ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। वही कूड़ा पृथक्करण शेड में कचरे की बजाय रेत, गिट्टी, पाइप व गृह निर्माण ठेकेदार के मटेरियल उपयोगी समान रखे गए हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कचरे सड़को पर रहे और उपयोगी समान शेड में सुरक्षित रहे।
*नाडेप व कूड़ा पृथक्करण शेड हो रहे फेल*
ग्राम सिंघौरी से देवरबीजा जाने वाली मार्ग गौठान में नाडेप व कूड़ा पृथक्करण शेड निर्माण हुआ है। एक तरफ नाडेप शेड कचरे से भर गए है । वही ग्रामीण उसमें कचरे डाले जा रहे है। इससे कचरे इधर-उधर बिखर रहा है। वही दूसरी ओर पृथक्करण शेड में ताला लगे होने पर सूखा, गीला, प्लास्टिक, अपशिष्ट व अन्य सभी प्रकार के कचरे नाडेप में ही डाला जा रहा है। वही नाडेप की साफ-सफाई की ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यवस्था व ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे ग्रामीण कचरा अलग करने के लिए लगाए गए शेड के बारे में चिंता जताई है। शेड की वजह से कचरा बिखरा हुआ है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए गलियों व चौंक चौराहों गुजरना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सिंघौरी सचिव प्रह्लाद ठाकुर ने बताया कि ग्राम के समूह वालो को सौंप दिया गया है। इसके बारे में समूह वाले को ध्यान आकर्षित करूंगा।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बेमेतरा
कार्यपालन अभियंता महाजन बाँधड़े से दूरसंचार के माध्यम से बताया कि इस संबंध में जानकारी लेता हूँ।