विविध

*योगेश तिवारी ने शनि जयंती के अवसर पर सिलघट में की विशेष पूजा अर्चना, मांगा आशीर्वाद*

 

बेमेतरा:- विधानसभा अन्तर्गत ग्राम सिलघट पतोरा में न्याय के देवता भगवान शनि देव जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन व भाजपा नेता योगेश तिवारी बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। शनि को वैदिक ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या पर शनिदेव का जन्म हुआ था। शनि जयंती पर विधि-विधान के साथ शनिदेव की पूजा-आराधना करने पर शनिदोष, शनि साढ़ेसाती और महादशा से छुटकारा मिलता है। कार्यक्रम ग्राम सिलघट पतोरा मंदिर समिति सुरेश अवस्थी, निरंजन निषाद, रत्नेश, अशोक, जयकिशन, गंगाप्रशाद, भूखू, गेपाल, रतिराम, दाऊ नीलकंठ पटेल, मनोज सिन्हा, नरेश राय, यशवंत टंडन, मनोज सिंह, नरेन्द्र साहू, बीरेंद्र साहू, निर्मल साहू मंसाराम, केजू साहू , प्रकास भारत साहू, प्रहलाद साहू, पीलू, सुखीराम, सतीश गुरुजी, अश्वनी अवस्थी आदि उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button