विविध

*बेमेतरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे किसान नेता*

बेमेतरा:- जिले में गुरु घासीदास की 265 वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर बेमेतरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने सतनामी समाज के लोगों को गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। किसान नेता ने बताया कि गुरु घासीदास के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है। बेमेतरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होंगे जिसमें मुख्य रुप से 18 दिसम्बर को दांरगांव, नेवनारा, नवागांव, खुड़मुड़ी, ताला, ढोकला देवादा, गुनरबोड, बेमेतरा, पिरदा, 19 दिसम्बर को चेटवा, कुम्ही, डगनिया, 20 दिसम्बर को नारधी, 21 दिसंबर को नेवनारा, 22 दिसम्बर को हसदा, 23 दिसम्बर को तरकोरी, देवादा, 24 दिसंबर को सांकरा, 25 दिसम्बर को मुड़पार, 26 दिसम्बर को भुरकी, चोरभट्टी, 27 दिसम्बर को आनंदगाव, चोंगीखपरी, 28 दिसम्बर पेंड्रीतराई, 29 दिसम्बर को जेवरा, 30 दिसम्बर को किरीतपुर, 31 दिसम्बर को सरदा सभी जगह झंडा रोहण और शोभायात्रा में और रात के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button