*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा द्वारा 12वीं के सभी परीक्षार्थीयो को दी शुभकामनाएं*
साजा:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तय किये गए समय सारणी के अनुसार बुधवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा के साथ ही बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गई। लिहाजा साजा विकास खण्ड के सभी परीक्षा केंद्रों में जाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा द्वारा 12वीं के परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दिया। साथ ही परीक्षार्थियों का पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। तथा आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा। इस निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे।
जिसे देखते हुए नगर मंत्री रणजीत सिंह ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी परीक्षार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।बताया गया कि छात्र छात्राएं बिना डर व भय से परीक्षा दें और अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता, शाला, शहर एवं प्रदेश का नाम रौशन करें। जिसमें नगर मंत्री रणजीत सिंह, सह मंत्री संदीप यदु, भोलाराम, मनोज साहू, मानसिंग, रोहित, लालाराम, गोविंद, सौरभ, घनश्याम, झम्मन, दुर्गाराम, पवन, चम्पेश्वर, धनेश्वर, अरुण सिंह, चित्ररेखा, हेमा, सपना, संध्या, नीरा, आभविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।