विविध

*●खुड़मुड़ी में निको इंडस्ट्रीज द्वारा स्कूल के उत्कृष्ट बच्चो को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित, एससीआर अंतर्गत हुआ आयोजन●*

 

 

*■बेमेतरा/भिम्भौरी::-* निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों(सीएसआर) के जनकल्याण सरोकार अन्तर्गत खुड़मुड़ी गाँव के सरकारी स्कूल में प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन सह-सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें निकटवर्ती रायपुर जिला के धरसीवां गाँव मे स्थित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रुप की ओर से शिक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित मकसद को लेकर हरसाल गाँव-गाँव से करीब 500 बच्चों से अधिक प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया जाता है। इसी कड़ी में कल खुड़मुड़ी गाँव मे यह आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण कर की गई। ततपश्चात छात्राओ द्वारा अतिथियों को स्वागत गीत कर अतिथि उद्बोधन स्कूल के प्राचार्य नरोत्तम निषाद द्वारा किया गया। इसके बाद फिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुड़मुड़ी के प्रतिभावान छात्रों को शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।जिसमें कक्षा 01 से लेकर कक्षा 12वीं तक के कुल 48 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होंने गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अपने कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में बालक-बालिकाओं को।पुरस्कृत किया गया। वही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक रामचंद्र वर्मा जायसवाल ने निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रबंधन के अंतर्गत मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष आलोक पाण्डेय, उप महाप्रबंधक- मोहम्मद मोहिबुल्लाह खान ने संबोधित कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं बन सकते हैं जो आप बनना चाहते हैं आज देश में रोजगार की कमी नहीं है जरूरत है तो कौशल की अतः बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास पर भी ध्यान दें। कार्यक्रम में गांव के सरपंच-मनीष कुमार सोनी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष- केवल कुमार चक्रधारी, सुधीर कुमार कश्यप, झन्नालाल सेन, निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रबंधन से मनहरण लाल वर्मा रामस्नेही गौराहा, राजेंद्र राठौड़, संकुल समन्वयक-संतोष कुमार ध्रुव, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक- हरिराम शिवारे, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक- नरेंद्र कुमार निषाद सहित सभी शिक्षक ग्रामवासी एवं बच्चे बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ललित टिकरिहा द्वारा किया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button