*गोड़गिरी मे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक, प्रकरणों पर सुनवाई में सामाजिक संविधान के अनुरूप हुआ निर्णय*
*■बेमेतरा:-* छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज की आवश्यक बैठक का आयोजन शनिवार को ग्राम गोड़गिरी मे रखा गया था। जहाँ कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों की तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके पश्चात विभिन्न सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई की गयी जिसमे सामाजिक संविधान की धाराओं के अनुरूप निर्णय किया गया । उक्त बैठक के दौरान समाज के सलाहकार वरिष्ठ समाजसेवी भूलूराम वर्मा द्वारा आगामी राज प्रधान जो कि महिलाओं हेतु आरक्षित है तथा केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव हेतु समाज के समस्त मतदाताओं से मतदान करने हेतु अपील किया गया। मतदान निर्धारित बूथों पर 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होना है। कार्यक्रम के अंत मे राजप्रधान चंद्रशेखर परगनिहा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तो वहीं राजमन्त्री रोहित वर्मा द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। उक्त बैठक मे चंद्रशेखर परगनिहा राजप्रधान धमधा राज, उपराज प्रधान शिवा चंद्रवंशी,सचिव कमलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, संरक्षक तोरण लाल नायक, अरुण परगनिहा, मनोज वर्मा, प्रफुल्ल वर्मा, संजय परगनिहा, टोहल वर्मा, भूपेंद्र टिकरिहा, खोड़स कश्यप, त्रिलोचन टिकरिहा, रामहृदय वर्मा, चंद्रहास वर्मा, ज्ञानदेव वर्मा, पोषण वर्मा, रामजी वर्मा, ग्रिशी वर्मा,रमेश वर्मा, भुनेश्वरी वर्मा, सत्यभामा परगनिहा, दुलारी वर्मा, महिला अध्यक्ष रीता वर्मा, नगर पंचायत बेरला पार्षद लक्ष्मी लता वर्मा,कल्याणी टिकरिहा, ग्राम पंचायत खंघारपाट सरपंच सुश्री डिम्पी वर्मा, होलेश्वरी वर्मा,नारद वर्मा, गगन परगनिहा एवं विकास कश्यप आदि मौजूद रहे ।