■थान खम्हरिया के शासकीय कन्या शाला में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, नगर पंचायत की अध्यक्षा-तितली/गौरव बिंदल ने छात्राओं को साइकिल वितरण एवं नवप्रवेशी बच्चो को मिठाई खिलाकर बढ़ाया बच्चो का उत्साह■*
*बेमेतरा/थानखम्हरिया:-* नगर के शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नव प्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया गया बच्चों के द्वारा प्रार्थना एवं गीत गायन के साथ प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर बच्चों को अतिथियों द्वारा निशुल्क अभ्यास पुस्तिका भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत थान खमरिया के अध्यक्ष तितली गौरव बिंदल, उपाध्यक्ष महेश निषाद,नगर पंचायत के सभापति-योगेश तिवारी,कन्हैया निर्मलकर, रीना लोकनाथ सिन्हा, दुर्गा विष्णु मांडले, पार्षद- घनश्याम गंधर्व तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भागवत सिन्हा विधायक प्रतिनिधि अशोक राजपूत मौजूद थे। इस कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष तितली गौरव बिंदल व सभापति योगेश तिवारी ने संबोधित करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ ही कक्षा नवमी के नव प्रवेशी बच्चों को पात्रता अनुसार निःशुल्क सायकल का वितरण छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के तहत किया। शाला के प्राचार्य डी आर.भुवार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम बच्चों का अभिनंदन किया।