विविध

*■थान खम्हरिया के मुक्तिधाम के लिए बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन, नगर के वार्ड-01 की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर नगरवासियों में हर्ष■*

 

*बेमेतरा/थान खम्हरिया:-* नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड क्रमांक-01 बाबा गुरु घासीदास वार्ड में करीबन 25 वर्षो से आम जनता अपने मुक्तिधाम के अहाता निर्माण को लेकर काफी जद्दोजहद में लगी हुई थी। जिसे छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रविन्द्र चौबे जी के आशीर्वाद से एवं नगर पंचायत थान खम्हरिया की अध्यक्षा- तितली/गौरव बिंदल के प्रयासों से लगभग 23 लाख की लागत से वार्डवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन किया गया।जिसे अब निर्माणके लिए तीव्र गति से कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। दरअसल वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए वार्डवासियों में खुशी की लहर है। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष तितली गौरव बिंदल, वार्ड पार्षद दुर्गा विष्णु मांडले, सभापति कन्हैया निर्मलकर,योगेश तिवारी,रीना लोकनाथ सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अशोक बिंदल, पूर्व पार्षद भागवत नारंग मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास नारायण सिंह, दुर्गेश, विक्की, सूरज, हरीश निर्मलकर, पिंटू शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी सम्मिलित हुए।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button