*विधायक गजेन्द्र यादव जी ने किया युवा संसद कार्यक्रम का उद्घाटन*
साइंस कॉलेज दुर्ग में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित एवम् PM- USHA द्वारा प्रायोजित युवा संसद (तरुण सभा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्राचार्य कक्ष में डॉ एम . ए. सिद्दीकी , डॉ ए. के. खान एवं अन्य ने आदरणीय श्री गजेन्द्र यादव जी , माननीय विधायक दुर्ग शहर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा कदमताल करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देकर युवा संसद कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया, जहां आदरणीय श्री गजेन्द्र यादव जी के द्वारा माता सरस्वती जी का पूजन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम ए सिद्दकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आदरणीय विधायक जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में जान फूंक दी है। यह कार्यक्रम उनकी उपस्थिति में ही किया जाना नियमतः सुनिश्चित किया गया है। विधायक जी के साथ मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शिवेंद्र परिहार एवं श्री ठाकुर उपस्थित थे। विधायक जी ने अपने उद्बोधन भाषण में युवा सांसदों को संसद की कार्यप्रणाली से रूबरू कराते हुए बताया कि कैसे शून्यकाल,प्रश्नकाल एवं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से संसद में पक्ष एवम विपक्ष के बीच सवाल जवाब किए जाते हैं। उन्होंने युवा सांसदों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में भी वास्तविक राजनीति से जुड़कर अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने का आह्वान किया और शुभकामनाएं दी। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शकील हुसैन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की और उन्होंने विधायक जी के द्वारा दी गई सारगर्भित जानकारी की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ ज्योति धारकर के द्वारा किया गया एवं डॉ के पद्मावती का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापकों डॉ राजेश्वरी जोशी, डॉ रश्मि गौर, राखी भारती, शाहबाज अली, अमित सिंह का सक्रिय सहयोग रहा। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो जनेंद्र दीवान, प्रो प्रशांत दुबे एवम प्रो लक्षमेंद्र कुलदीप जी विद्यार्थियों में रिकेश गायकवाड, सुरेंद्र बघेल, चंद्रशेखर वर्मा, तेजेंद्र साहू, भूपेन्द्र कुमार ,सृष्टि फ्रांसिस, प्रिया चंद्राकर, का विशेष योगदान रहा।