*■देवकर में सुने मकान पर अज्ञात चोरों ने की सेंधमारी, लाखों के कीमती जेवरात घर से हुआ पार, प्रार्थी ने पुलिस से की शिकायत,देवकर चौकी की घटना■*
*देवकर:-* स्थानीय पुलिस चौकी मुख्यालय नगर देवकर में एक बार फिर अज्ञात चोरों के गिरोह ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमे इस बार नगर पंचायत देवकर के डीहपारा बस्ती में सुने मकान पर धावा बोलकर करीब लाखों रुपये के कीमती जेवरात व गहने ले उड़े है,जिसमे पीड़ित परिवार की तरह से फिलहाल तीन तोला सोना एवं आधा किलो चांदी के आभूषण चोरी होने की बात बता रहे है जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत दो लाख साठ हजार के करीब बताई जा रही है।इस घटनाक्रम की खबर पर पुलिस चौकी देवकर की टीम ने उक्त डीहपारा निवासी प्रार्थी बसन्त यादव पिता शत्रुहन यादव के घर पर घटनाक्रम के सम्बंध में जानकारी लेकर मौके का मुवायना किया है। जिसमे पुलिस द्वारा जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर सघन जांच करने की बात की जा रही है। जिसमें आसपास के इलाको के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज के सहारे चोरो के सरगने एवं गैंग को पकड़ने की प्रयास की जा रही है।जबकि इससे पूर्व में देवकर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की शिकायत सामने आ रही है इसके बावजूद चोरों के गैंग को पकड़ने में पुलिस प्रशासन को सफलता हाथ नही लग पाई है। लिहाजा नगर-क्षेत्र में चोरी के लगातार बढ़ते मामले व चोरो के आतंक से नगरवासियों एवं व्यापारियों में डर व भय का माहौल व्याप्त होने लगा है।
*हफ्तेभर से डिलीवरी में मशगूल था परिवार, घर पहुंचे तो नज़ारे से हैरान*
दरअसल जानकारी के मुताबिक नगर के डीहपारा बस्ती निवासी बसन्त यादव विगत हफ्तेभर पूर्व से अपनी बीवी की डिलीवरी हेतु अस्पताल मर एडमिट करने पूरे परिवार सहित घर पर ताला लगाकर एक हफ्ते के लिए ज़िला अस्पताल दुर्ग चला गया था, लेकिन जब हफ्तेभर बाद परिवार सहित घर लौटे तो घर का नज़ारा देखकर सभी के सभी दंग रह गए।जिसमे घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा तो दरवाजे एवं आलमारी का ताला टूटा एवं जेवरात व गहने गायब मिले। जिसके बाद परिजनों को चोरी का खुलासा होने पर पुलिस को सूचित किया गया।
*शातिर चोरों ने बदला ट्रेन्ड, सरकारी की जगह निजी घरो को बना रहे टारगेट*
ज्ञात हो कि इस ताज़ा घटनाक्रम से पखवाड़े भर पूर्व नगर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से लगभग लाखों का सरकारी राशन अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दी थी। वही इसके महीनेभर पूर्व नगर में ही संचालित शासकीय मदिरालय से लाखों का शराब पार से हुआ था जिसका आज तक सुराग नही मिल पाया है। वही अब चोरो के गिरोह ने ट्रेंड बदलकर सरकारी दुकानों की जगह निजी आशियानों एवं दुकानों पर डोरे डालकर धावा बोलना शुरू कर दिया है। जो कि बड़ा गम्भीर मामला है।