विविध

*देवकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से आस्था राजपूत ने 94.83% लाकर विद्यालय व परिजन का किया नाम रोशन*

 

बेमेतरा:- विकासखण्ड साजा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले स्वामी आत्मनाद इंग्लिश मीडियम स्कूल देवकर से कुमारी आस्था राजपूत कक्षा 10वीं 94.83 प्रतिशत लेकर क्षेत्र में परचम लहराया। छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए। राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में आस्था राजपूत ने 94.83% लाकर विद्यालय व परिजन का नाम रोशन किया। परिवार वाले व टीचर विद्यालय, मित्र, नेतागण सभी ने फ़ोन कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। छात्रा आस्था राजपूत देवकर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती हैं। आस्था राजपूत के पिता अरविंद सिंह राजपूत पेशे से किसान हैं और माता संगीता राजपूत गृहणी और आस्था अपने भाई-बहन छोटी हैं। आस्था राजपूत का मानना है कि उन्हें यह सफलता संघर्ष से मिली है। उन्होंने कहा कि पिता अरविंद राजपूत मेरे पढ़ाई से संबंधित हर चीजो में धयान रखते है वो हमेशा चाहते है कि मेरे बेटा बेटी एक अच्छा पोस्ट में जाए जहाँ वो लोगो की मदद करे जरूरतमंद की सेवा करे परिवार व क्षेत्र के लिए कुछ कर सके। मुझे उन्हीं से प्रेरणा मिली। माता-पिता मेरे रोल मॉडल हैं। माता संगीता पढ़ाई को लेकर मेरा पूरा ख्याल रखती थीं।

 

*10वी में टॉप टेन में जगह नही बना पाई परन्तु इस कमी को 12 वी पूरी करेगी- पिता*

बेटी आस्था की इस शानदार उपलब्धि को लेकर उनके पिता अरविंद सिंह का खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि उन्‍हें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। अरविंद सिंह का कहना है बेटा सत्यम राजपूत टॉप टेन से चुका था तो इस बार विश्वास था कि बेटी इस बार टॉप टेन जगह बनाएगी परन्तु इस बार फिर से थोड़ा नंबर के लिए चूक गई पर अभी यह कमी को 12 वी में मुझे विश्वास है पूरा करेगी।पर हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य पढ़कर एक अच्छा पोस्ट में जाकर जरूरत मंद की सेवा करे। समाज व देश की सेवा करे हमेशा मैं अपने बेटा-बेटी को लेकर यह चाहता हूं और ये जरुर पूरा करेंगे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button