विविध

*■शादी का झांसा देकर किया नाबालिग के साथ दुराचार, शिकायत पर देवरबीजा चौकी पुलिस ने कवर्धा ज़िला के पिपरिया थाना क्षेत्र से आरोपी को किया गिरफ्तार■*

*Durg/बेमेतरा:-* पुलिस अधीक्षक- भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा थाना/चौकी में पंजीबद्ध गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ के द्वारा पुलिस चौकी देवरबीजा, थाना बेमेतरा के अपराध सदर धारा 376, 376(2) भादवि, 4,5 (ठ)6 पाक्सो एक्ट में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी अजय पटेल पिता अरूण कश्यप उम्र 21 साल थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को आज दिनांक 02.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आनंत कोठारी, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, प्रवीण वर्मा, बसंत यादव, राजतिलक हिरवानी एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button