विविध
*थान खम्हरिया तहसील से हटाया गया धारा 144*
बेमेतरा:- जिला बेमेतरा विकासखंड साजा के ग्राम बिरनपुर में 08 अप्रैल 2023 को दो पक्षों में विवाद होने और कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित होने के कारण शांति सुरक्षा विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिए संपूर्ण बेमेतरा जिले में “दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 प्रभावशील किया गया था।
समसंख्यक आदेश के अनुसार साजा अनुभाग एवं बेमेतरा शहरी क्षेत्र को छोड़कर जिले के शेष स्थानों से धारा 144 हटायी गई थी। कानून व्यवस्था की समीक्षा उपरांत जिलादंडाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने आदेश जारी कर तहसील थानखम्हरिया क्षेत्र से धारा 144 हटा दिए है तथा तहसील साजा एवं बेमेतरा शहरी क्षेत्र में “दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144” आगामी आदेश पर्यन्त पूर्ववत् प्रभावशील रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।