विविध

*■देवकर में बरसात के पहले बारहमासी नाले की जेसीबी से सफाई, वार्डवासियों की समस्या पर जनप्रतिनिधियों की पहल■* 

 

*बेमेतरा:-* ज़िला प्रशासन के निर्देश पर बरसात के सीजन से पहले सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई को लेकर पहल की जा रही है।इसी कड़ी में ज़िला के सीमावर्ती देवकर नगर पंचायत में नगरवासियों की मांग पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बारहमासी नाले की सफाई जेसीबी के माध्यम से कज गई। दरअसल ज्ञात हो कि बारहमासी नाले में कीचड़ कचरे व जलकुंभी होने से बरसात के पूर्व नाला भर जाता है जिससे वर्षा का पानी बारहमासी नाले से बाहर निकलकर सड़क पर बहने लगता है एवं ज्यादा पानी आने पर रास्ता अवरुद्ध हो जाता है जिसकी शिकायत पर नगर के भाजपा पदाधिकारी रविशंकर सोनी ने स्वयं मौके स्थल पर पहुंचकर वार्डवासियों से बातचीत की। जिस पर नाले का पुल छोटा होने से सड़क पर बारिश के कारण गन्दा पानी बहने की समस्या के समाधान हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button