विविध

*लूक गाँव मे नवविवाहित की हत्या मामले में 50 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नही*

 

 

*बेमेतरा:-* सीमावर्ती परपोड़ी थाना क्षेत्र के लूक गाँव में नवविवाहित महिला रश्मि वर्मा पति ओमप्रकाश (27 साल) के मर्डर काण्ड की गुत्थी सुलझाने में अभीतक नही कोई सफलता पुलिस को हाथ नही लग पाई है। जबकि हत्या की घटना को आज 50 से अधिक दिन हो चुका है एवं विगत दिनों दुर्ग रेंज के पुलिस आईजी रामगोपाल गर्ग ने बेमेतरा एसपी- रामकृष्ण साहू व अन्य पुलिस अमले के साथ मौकेस्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना के सम्बंध में परिजनों से पूछताछ कर जल्द कार्यवाही कर आरोपी फरार पति को पकड़ने की बात कही। साथ ही अफसरों से जानकारी लेकर केस की स्थिति का जायजा लिया गया।विदित हो कि इस मामले में बेरला अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तेजराम पटेल को जांच अधिकारी बनाया गया है। जिनकी अगुवाई में पुलिस की कई टीमें लगातार ग्रामीणों व परिजनों के माध्यम से पतासाजी की जा रही है एवं संदिग्ध स्थलों पर पुलिस द्वारा खोजबीन भी किया जा रहा है। वही इन सबके बीच फिलहाल मृतक नवविवाहित महिला की शव के विसरा रिपोर्ट के आने का इंतज़ार किया जा रहा है जिसके बाद ही मामले में असलियत का पर्दाफाश हो पायेगा।

ज्ञात हो कि परपोड़ी थाना इलाके के ग्राम लूक में गुमशुदा चल रही नवविवाहित महिला रश्मि वर्मा की लाश उसके ससुराल के बाड़ी में 18 अप्रैल 2024 को बरामद हुई थी। वही मामले में परपोड़ी पुलिस ने मृतक के शव का मर्ग कायम करते हुए हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना में विवेचना शुरू कर दी थी।वही इस घटनाक्रम के बाद से फरार चल रहे नवविवाहित के पति ओमप्रकाश वर्मा पर ही हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस ने केस की खोजबीन शुरू कर दी थी। किन्तु आज डेढ़ महीने से ज्यादा का वक़्त गुजर जाने के बाद पुलिस के हाथों कोई खास जानकारी अथवा सबूत नही लगी है, लिहाजा अभी तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी भी नही हो पाई है। जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस की सुस्त कार्यशैली की चर्चा तेज होने लगी है।

 

इस सम्बंध में परपोड़ी थाना प्रभारी ओपी साहू ने बताया कि बेमेतरा एसपी के निर्देश व एसडीओपी बेरला की अगुवाई में जांच टीम बनाया गया है जिनके द्वारा लगातार विभिन्न इलाके पर आरोपी की छानबीन की जा रही है। साइबर सूचना व लोकेशन के आधार पर एक टीम दिल्ली शहर भी गयी थी, किन्तु मृतक के आरोपी पति ने नेटवर्क को बंद कर गुमराह कर चकमा दे दिया। हर एंगल की बारीकी से जांच- तफ्तीश चल रही है आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button