*परपोडी में जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण पर दीक्षा देवांगन द्वारा कार्यशाला में डाला प्रकाश*
साजा:- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण विकासखंड साजा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलेश कुमार चंद्रवंशी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भेखदास बघेल के मार्गदर्शन में दिनांक 19-21 जून तक परपोड़ी जोन में सेजेस परपोड़ी में संचालित है। दूसरे चरण की दूसरे दिन की कार्यशाला में दीक्षा देवांगन द्वारा प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। वही राज्य स्त्रोत व्यक्ति द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दीक्षा देवांगन द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला गया तथा साप्ताहिक एवं वार्षिक कार्ययोजना बनाकर पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शिता का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक मन्नू लाल साहू डीआरजी द्वारा पठन कौशल पर गतिविधि कराया गया। डीआरजी डोगेन्द्र कुंजाम द्वारा बुनियादी गणित क्या है ? चर्चा करते हुए समझ बनाया गया। इसी क्रम में डीआरजी सूरज कुंजाम द्वारा आंकलन एवं रेमेडियल कार्य को समझाया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से डीआरजी हुमा नाज द्वारा शुरूआती उच्च स्तरीय लेखन अभ्यास पर विस्तृत चर्चा किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक सह प्रशिक्षण प्रभारी सरोज कुमार यदु, तीर्थ कुमार साहू, अजय सिंह राजपूत, कुम्भलाल वर्मा, रामकुमार पाल एवं श्रीराम साहू उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में साजा विकासखंड के 15 संकुल के 59 शालाओं के शिक्षक शामिल हैं।