विविध
*गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासम्मेलन में पाटेश्वर धाम(बालोद) के संत श्रीराम बालक दास हुए शामिल, दुर्ग सम्भाग के हिन्दू कार्यकर्ताओं किया गया सभा मे सम्मानित*
*दुर्ग/बालोद:-* अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु महासम्मेलन गोवा मे आयोजित धर्म सभा मे छत्तीसगढ के महंत श्रीराम बालक दास पाटेश्वर धाम ने अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम मे छः देशो सहित भारत के 28 प्रान्तो के लगभग 1500 प्रतिनिधियो ने भाग लिया। इस अवसर पर महंत श्रीराम बालक दास ने हिन्दु राष्ट्र की आवश्यकता क्यो इस विषय पर अपनी ओजस्वी उद्बोधन दिये। संत के साथ अन्य हिन्दु संगठन के कार्यकर्ता भी सम्मानित हुए जिसमे कोमल सिह राजपूत राजनांदगांव महेंद्र जायसवाल लोहारा अजीत साहू बालोद व किशन प्रमुख थे।