विविध

*देवरबीजा में द्वितीय चरण पर एफएलएन प्रशिक्षण जोन स्तरीय में सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य*

 

बेरला:- विकासखण्ड बेरला क्षेत्र के देवरबीजा जोन स्तरीय में एफएलएन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। जिसमें जोन स्तरीय से प्राचार्य देवांगन एबीईओ नारायण ठाकुर एवं जोन समन्वयक भगवान‌ सिंह राजपूत द्वारा गया। जोन स्तरीय में आने वाले सभी संकुल के संकुल समन्वयक दुर्गादास चेलक, राजासिंह वर्मा, बीआरजी, डीआरजी एवं जोन के सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे। एफएलएन जोन स्तरीय द्वितीय चरण के इस प्रशिक्षण में कुल 51 शिक्षक उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य एनएफसी 2020 के तहत 3 से 8 वर्ष तक के सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता प्रदान करना। इस प्रशिक्षण में शिक्षा का उद्देश्य, भाषा कि बुनियादी दक्षता कक्षा स्तर के अनुरूप बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इस पर मास्टर टेनर्स शिवप्रकास साहू, विजय निर्मलाकर, भवगवान सिंह राजपूत, पवन सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एफएलएन नवाजतन, मौखिक भाषा पठन कौशल लेखन, कौशल डिकोडिंग इत्यादी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button