विविध

*स्वामी आत्मानंद स्कूल का बोर्ड रिजल्ट में दबदबा*

 

नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय देवकर के कक्षा 10वी एवम 12 वी के छात्र–छात्राओं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कक्षा 10वी में कुल 45 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमे से 44 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 1 विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम पूरक रहा । कक्षा 12 वीं में कुल 33 विद्यार्थी में से 31 उत्तीर्ण , 1 पूरक तथा 1 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहा।

कक्षा 10 वी से श्रद्धा अग्रवाल 96.83 % कक्षा में प्रथम , समीक्षा वर्मा 96.16 % कक्षा में द्वितीय तथा आस्था राजपूत 94.83% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वी में लभदी पारेख 85 % (कामर्स संकाय) प्रथम, बनवारी वर्मा 83.20 % (विज्ञान संकाय) कक्षा में द्वितीय तथा विनीत अग्रवाल 81% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार डहाले, व्यायाम शिक्षक योगेश साहू , व्याख्यता ईश्वर साहू, अंजू वर्मा , योगेश प्रजापति, खोरबहरा पटेल, गुलाब साहू, अंकिता देशमुख, चंद्रप्रभा साहू, चेतना भारती, नीलिमा ठाकुर तथा समस्त शिक्षकगण एवम पालकगण ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button