*बेरला अंचल में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा*
बेरला:- ब्लॉक मुख्यालय बेरला सहित प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बडी ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर धर्मलाभ का आनंद लिया। यह यात्रा ग्राम के गलियों व नगर के विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा में राम भक्त श्रीराम व हनुमान के जयघोष लगाते हुए निकले। उसके बाद भ्रमण कर मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इस पश्चात मंदिर में विराजे हनुमान की कथा आरती पूजा किया गया।वही सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से विधिविधान से पूजन व अभिषेक हवन हुआ। हनुमान जयंती पर नगर सहित ग्रामीण में उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ राम धुन, सुंदरकांड, भजन-कीर्तन होते रहे। उसके बाद हनुमान भक्तों ने प्रसादी व गन्ने की जूस, रसना, पुड़ी, चने, हलवा, खीर, केला, अंगूर, पपीता, कलिंदर जैसे फल का प्रसाद वितरण किया। जिन्हें भक्तों ने बड़ी आनंद की साथ ग्रहण किया।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती ब्लॉक बेरला सहित ग्राम परपोडा, मनियारी, सिंघौरी, मोहभट्ठा, सलधा, खम्हरिया एम, सिलघट, पतोरा, भिंभौरी, बारगांव, कुसमी, चंडी, सांकरा, सरदा, कोदवा, देवरबीजा, घोटमर्रा, भेड़नी आदि ग्रामीण अंचल में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जनमोत्स्व के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत परपोड़ा में बजरंग दल युवा समिति द्वारा हनुमान जी की पुजा अर्चना की साथ ही महाप्रसादी वितरण किया गया। रात्रि में छतीसगढ़ के सु प्रसिद्ध गायक खिलेश यादव की प्रस्तुति के साथ प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें भुनेश्वर साहू, रुमेश्वर साहू, होरी साहू, हेमंत साहू, दानी साहू, गुलशन मानिकपुरी, रामरतन, राजेश, अर्जुन निषाद, दुष्यन्त साहू, सूरज निषाद, कांता, शिव साहू, युगल साहू, सूरज, तरुण, राजेन्द्र, ज्ञानेश्वर साहू, दिनेश मंडल, बीरेंद्र लोधी उपस्थित रहे।