*■मोहला-मानपुर-चौकी ज़िला में मिलिशिया कमाण्डर सहित 03 नक्सलियों ने किया भरमार बन्दूक के साथ किया आत्मसमर्पण, एसपी-रत्ना सिंह ने दी प्रोत्साहन राशि ज़िला पुलिस की प्रयास नक्सल उन्मुलन को मिली बड़ी सफलता■*
रिपोर्टर-✍🏻मुदस्सर मोहम्मद
*एमएमसी:-* जिला पुलिस मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी चौकी पुलिस अधीक्षिका -रत्ना सिंह (भापुसे) द्वारा नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री ताजेश्वर दीवान के नेतृत्व में पूर्व में कुछ समय पहले नक्सली को आत्मा समर्पण करने और शासन की पुनर्वास नीति से संबंधी पर्चे अंदरूनी ग्रामों में पर्चे वितरित किए गए थे , जिसका व्यापक असर हुआ है, जिससे प्रभावित होकर आतंक का रास्ता छोड़ कर नेशनल पार्क एरिया बीजापुर के मिलिशिया कमांडर लखमु पल्लये पिता केये पल्लये ग्राम उस्का पटनम थाना बेदरे जिला बीजापुर, मिलिशिया सदस्य राजेश कुमार कोरमा पिता मांडो कोरमा ग्राम अठवली थाना कुटरू जिला बीजापुर,मिलिशिया सदस्य सोनुराम कड़ियाम पिता विजय कड़ियाम ग्राम तोयेनार थाना तोयेनार जिला-बीजापुर ने अपने भरमार बंदूक के साथ आज 06 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) के सामने आत्मसमर्पण किये हैंl तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) के द्वारा समर्पित तीनो नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदाय किया गया l
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री ताजेश्वर दीवान , उप पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप उपस्थित रहे l