*खैरी से ढाप नवीनीकरण कार्य की पहली बारिश में खुली पोल, अब तक संधारण कार्य अधूरा*
बेमेतरा:- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना एक पहुंच मार्ग के लिए ग्रामीण व शहरी मार्ग को जोड़ता है। जिनके विकास के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन द्वारा क्षेत्रवासियों, लोगों की सुविधा, समस्या, परेशानियों को हल करने के उद्देश्य को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर राशि आबंटित कर लाखों-करोड़ों रुपये स्वीकृत करते है। ताकि प्रदेश के लोगों के लिए अमूल-चूल सुविधाओं का लाभ व परिवहन में लंबी दूरी कम समय पर तय हो। लेकिन जिला बेमेतरा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना में इसके विपरीत हो रहे है। बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिला सहित कई ग्रामीण अंचल में सड़क निर्माण किया गया है। जिनके गुणवत्ता पर आए दिनों सवालों के घेरे में घिरे हुए है। वही साजा विधानसभा अन्तर्गत आने वाले ग्राम खैरी से ढाप नवीनीकरण कार्य एमएमजीएसवाई सड़क निर्माण किया गया है जिनके लंबाई 2.60 किलामीटर व लागत 123.87 लाख रुपये से निर्माण किया गया है। वही इनके ठेकेदार में. रत्ना खनिज उद्योग बसना है। इस मार्ग की प्रारंभ तिथि 04 सितम्बर 2023 व कार्य पूर्ण करने की तिथि 6 माह वर्षा ऋतु को छोड़कर है। इसके बावजूद पहली बारिश में ही सड़क डह गए। जिनके गुणवत्ता आज चर्चे व सवालों के घेरे में घिर चुके है। अब तक बारिश को बंद हुए दो महीने हो चुके है। दिखावे के लिए बोला जाय या कार्यशैली पर मुरम की चादर बिछा दिया गया हो। या फिर संधारण कार्य सूचना बोर्ड तक ही लिखे रहेंगे। वही साइड सोल्डर में मुरम तक नहीं डाला गया जो दुर्घनाओं को आमंत्रण दे रहे है। राहगीरों व क्षेत्रवासियों का मानना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी दुर्घनाओं का इंतजार में बैठे हुए है। सड़क की दशा देखने के बाद भी बड़े बड़े गड्ढे होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया गया।
गौरतलब है कि साजा ब्लॉक के ग्राम खैरी से ढाप नवीनीकरण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत सड़क निर्माण किया गया है। जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। यह सरकार की विभाग की कार्यशैली व कार्यों की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष उदाहरण बारिश का पहली पानी में ही दिखाए देने लगे है। एक तरफ इन्ही के विभागीय अधिकारी के द्वारा घटिया सड़क निर्माण व गुणवत्ताहीन कार्य होने के कारण मुरम डाल कर संधारण कार्य तक नहीं किया गया। विभाग के आला अधिकारी अपने आप में व्यस्त नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना से खैरी से ढाप नवीनीकरण कार्य सड़क को बने एक साल में ही गुणवत्ता का आईना सामने आ गए। इसके बावजूद सड़क की समस्या यथावत बरकरार है। वही इन्ही सड़क मार्ग से केसीजी जिला के सीमा को जोड़ता है।
●●●●●●●●
इस संबंध में एमएमजीएसवाई एसडीओ बेमेतरा संदीप सोनबोईर को संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही कार्यपालन अभियंता बेमेतरा संतोष साहू को दुरभाषा के माध्यम से संपर्क करने पर अक्सर व्यस्त बताया जाता है।