*देवकर नगर में चातुर्मास करने हेतु होगा सात जुलाई को सन्तों का मंगल प्रवेश*
देवकर:- नगर देवकर में जैन श्री संध द्वारा 2024 चातुर्मास का भव्य आयोजन किया जा रहा है आयोजित इस चातुर्मास का शुरूआत 20 जुलाई 2024 से आरंभ होकर चातुर्मास सम्पन्न कराने हेतु चार सन्तों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है छत्तीसगढ़ प्रवर्तक नवकार मंत्र के साधक पण्डित रत्न श्रमण संघीय श्री रतन मुनी जी के सुशिष्य डॉ, सतीश मुनि जी म, सा, आदि ठाणा चार के सानिध्य में यह चातुर्मास सम्पन्न होगा।
आयोजित चातुर्मास हेतु सन्तों का भव्य मंगल प्रवेश सात जुलाई को बाजे गाजे के साथ होगा यह प्रवेश धमधा रोड़ नैना फ्यूल्स के पास रमेश सुरना के निजी दुकान से होगा जो मुख्य मार्ग होते हुए गांधी चौक जैन भवन जायेगा इस अवसर पर विशेष रूप से दुर्ग सांसद श्री विजय बधेल जी, पूर्व मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी, पूर्व मंत्री श्री लाभ चन्द बाफना जी,के साथ जैन समाज के छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के पदाधिकारी गण एवं सम्मानित लोग रहेंगे।
आयोजित इस चातुर्मास प्रवेश पर स्थानीय महिला मण्डल,बहू मण्डल, बालिका मण्डल द्वारा नवकार मंत्र गीत, स्वागत गीत, आदि प्रस्तुत किया जायेगा साथ ही पधारे हुए अतिथियों का अभिनन्दन किया जायेगा एवं सन्तों द्वारा प्रवचन, आशीर्वाद मंगलीक, होगा आयोजित इस चातुर्मास प्रवेश में दुर्ग, रायपुर, भिलाई, साजा, धमधा,परपोडी,थानखमरिया, बेमेतरा,बेरला, आदि और भी बहुत से जैन श्री संध के लोग उपस्थित होंगे।