विविध
*दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी- 50 लाख कि सोना चोरी करने वाले दो आरोपी गिरिफ्तार*
दुर्ग:- 25 जुलाई को एक सराफा व्यापारी ने अंसारी होटल में खाना खाने के लिए अपनी स्कूटी बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने स्कूटी की डिक्की से 740 ग्राम सोना चोरी कर लिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज: पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो लोग रेनकोट पहने हुए संदिग्ध हालत में दिखाई दिए।
मुखबिर की सूचना: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नरेश सोनी और आनंद सोनी नाम के दो लोग इस चोरी में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से 740 ग्राम सोना और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।