*अभाविप दे रही विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग क्लासेस*
बेरला:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं हिमसागर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा गर्मियों की छुट्टियों से विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग क्लासेस देना प्रारंभ किया गया था । 2 महीने पश्चात विद्यार्थी कंप्यूटर, मेहंदी, स्कैच के अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्राप्त करके उक्त समस्त विद्या में महारत हासिल कर चुके हैं। स्कैच क्लास के विद्यार्थी स्वयं से ही किसी भी व्यक्ति अथवा वस्तु की हूबहू स्कैच बनाने में भी सफल हुए हैं। अभाविप द्वारा यह प्रयास 2017 के बाद से प्रतिवर्ष किया जा रहा है उक्त कोचिंग क्लास में कंप्यूटर की शिक्षा भोज राम पटेल, स्कैच की शिक्षा जितेंद्र साहू एवं मेहंदी की शिक्षा सुश्री अन्नू शर्मा द्वारा दी जा रही थी । उक्त संदर्भ में अभाविप बेरला इकाई के नगर मंत्री श्री जतिन पाटिल ने कहा कि अभाविप लगातार बेरला क्षेत्र ही नहीं अपितु संपूर्ण छत्तीसगढ़ में निस्वार्थ भाव से विद्यार्थियों के गुणों में विकास करने वाले अलग-अलग तरह के कार्यक्रम करती है यह प्रशिक्षण भी इसी का एक क्रम है जिसे विद्यार्थी परिषद सतत करती रहेगी ।
हिमसागर फाउंडेशन के अध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का यह क्रम हिमसागर फाउंडेशन के द्वारा किया जाना हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है इससे प्रशिक्षित विद्यार्थियों को रोजगार मिलने की संभावना में अवश्य ही वृद्धि होगी ।