*खैरागढ़ की ठेलकाडीह थाना में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को भूली-बिछड़ी हालत में मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध महिला, पूछताछ व खोजबीन कर परिजनो को सौंपे जाने पर पुलिसकर्मियों की सक्रियता की चर्चा*
रिपोर्टर:- मुदस्सर मोहम्मद
*केसीजी:-* पुलिस थाना ठेलकाडीह द्वारा विगत 21 जुलाई को रात्रि पेट्रोलिंग दौरान ग्राम बासुला चौक मेन रोड बीचो बीच भारी बारीश मे भीगते हुई मिली। पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पुछताछ करने पर कुछ नही बता पा रही थी ठंड से काप रही थी। उसकी मानसिक स्थिती ठीक नही लग रही थी । जिसे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा प्राथमिक उपचार हेतू उप स्वास्थ्य केन्द्र मरकामटोला ले जाकर ईलाज कराया गया तथा ईलाज उपरांत सुबह थाना लाकर पुछताछ करने अपना नाम जैतुन-बी पति स्व0 मो0 अली निवासी भांठापारा का होना बताई जिसके सबंध मे वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद पुलिस अधीक्षक केसीजी0 श्रीमान त्रिलोक बसंल (आईपीएस) द्वारा मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध महिला के परिजनों की पता तलाश हेतू निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ठेलकाडीह अम्बरीश शर्मा के नेतृत्व मे थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा उक्त महिला के परिवार वालों के बारे मे जानकारी प्राप्त करने हेतू थाना भांठा पारा एवं रेलवे पुलिस भांठापारा से संपर्क कर उक्त विकृत वृद्ध महिला की फोटो भेजकर पता तलाश हेतू सूचना दिया गया। थाना भांठापारा से वृद्ध महिला के परिजन का संपर्क नंबर मिलने से वृद्ध महिला के सबंध मे पुछने पर उसके पौत्र द्वारा अपना दादी होना बताया गया जो दिनांक 14/07/24 को घर से बिना बताए चली गई थी जिसे थाना ठेलकाडीह मे बुलाकर सुरक्षित उसके पौत्र (नाती) साहिल खान पिता सलीम खान उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं0 23 कुम्हारपारा मुंशी स्माईल वार्ड भांठापारा थाना भांठापारा जिला बलौदा बाजार को सौंपा गया। इस प्रकार थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा बिछडे हुए मानसिक रूप से विकृत वृद्ध महिला को उसके परिजन से मिलाया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना ठेलकाडीह निरीक्षक अम्बरीश शर्मा, सउनि0 सरस्वती नेताम, आर0 1266 नरेन्द्र रजक, आर0 1368 योमन नेताम, आर0 322 शिवानाथ योगी , आर0 1114 राकेश वर्मा का विशेष सराहनीय योगदान रहा।