*रेवे में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन*
बेरला:- जनपद पंचायत बेरला के निकटवर्तीय ग्राम पंचायत रेवे में मंगलोर पारा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चंन्देल ने जनपद विकास निधि से ग्राम पंचायत रेवे में सीसी रोड कार्य के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस संबंध में प्रीतम सिंह चंन्देल ने बताया कि ग्रामीण पिछले कई सालों से कीचड़ से परेशान थे जिन्हें देखते हुए जनपद विकास निधि से सीसी रोड बनने जा रहे है। इससे लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। अब किसी को सड़क को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु मैं हर संभव प्रयास करने और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। वही ग्राम वासियों ने जनपद अध्यक्ष प्रीतम सिंह चंन्देल का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चंन्देल, ग्राम पंचायत रेवे सरपंच धनेश्वरी कौशल, सरपंच पति दिनेश कौशल, पंचगण, ग्रामीण गणेश सिंह चंदेल, लीला राम साहू, राजेश निषाद, गोपी, नीलमणि निर्मलकर, राजा सिन्हा सहित वरिष्ठ समाजिक गणमान्य उपस्थित रहे।