विविध

*ग्राम बेलगांव से भोरमदेव के लिए निकले कांवरिया.*

 

देवकर — साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम बेलगांव से प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी लगभग 50 कांवरिया शिव भक्त भोरमदेव के लिए रवाना हुऐ भाजपा युवा मोर्चा साजा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से कांवरिया गांव के बड़े शिव तलाब से जल लेकर गांव कि सुख-समृद्धि अच्छी फसल कि कामना लेकर भोरमदेव राजा महादेव का तीसरे सोमवार को जल अभिषेक करते हैं तथा वहां के तलाब से जल लेकर गांव में पहुंच पुजा अर्चना कर अपने घरों एवं खेतो पवित्र जल को छिड़काव करते हैं जिसमें प्रमुख रूप से- खुलेश साहू, नीरू चौहान, सुनील ठाकुर, भागवत साहू, बंधु यादव,मनीष साहू, आसु, चुन्नू लाल, वैभव, सुंदर, लेखु चौहान, कमलेश, तुनु, नकुल, बंटी वर्मा, राहुल यादव l

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button